Rajasthan

‘मैं जाट हूं और मुझे गर्व है’, जब जगदीप धनखड़ को बतानी पड़ी अपनी जाति, कांग्रेस सांसद को दिया गजब का जवाब – i am jaat i proud of it when jagdeep dhankhar reveal own caste in rajya sabha amazing reply to congress member parliament news

नई दिल्ली. लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति का मुद्दा छेड़ दिया. लोकसभा में व‍िपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह गन्‍ने की बात करता है. इसपर लोकसभा में बखेड़ा हो गया. राहुल गांधी ने इसे अपना अपमान करार दिया. अब जाति का मसला राज्‍यसभा भी पहुंच गया. राज्‍यसभा की कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसा घटा कि सदन के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को खुद ही अपनी जाति बतानी पड़ गई. साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस सदस्‍य रजनी पाटिल को अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बताया कि उन्हें गर्व है कि वह जाट हैं और उनकी जाति को राजस्थान के साथ ही केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा मिला हुआ है. चेयरमैन को अपनी जाति के बारे में कार्यवाही के दौरान उस वक्त बतानी पड़ी जब सत्ता पक्ष के एक सदस्य ने बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए धनखड़ को OBC बताया. कांग्रेस के ए सदस्‍य ने उस पर सवाल खड़े कर दिए थे. दरअसल, बीजेपी के धनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस और विपक्षी सदस्यों द्वारा जाति आधारित जनगणना की मांग उठाए जाने पर एक उदाहरण देते हुए बताना चाहा कि इस सरकार में कैसे विभिन्न जातियों को प्रमुखता दी गई है. उन्होंने कहा कि संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईं थीं तो वह सबसे आगे थीं और वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. तिवाड़ी ने आगे कहा, ‘उनके पीछे उपराष्ट्रपति धनखड़ साहब थे जो OBC हैं और मैं ब्राहण इन सबकी आरती उतार रहा हूं.’

राहुल गांधी के चक्रव्‍यूह में फंस गए शशि थरूर, अनुराग ठाकुर ने लपेटा तो लोकसभा स्पीकर ने कहा – आप तो उन्हें शो कॉज दिलवा कर मानेंगे

कांग्रेस सदस्‍य को चेयरमैन का जवाबराज्‍यसभा की कार्यवाही के दौरान घनश्याम तिवाड़ी जब यह सब बोल रहे थे तो उसी समय कांग्रेस की रजनी पाटिल ने सवाल किया कि धनखड़ साहब कब से OBC हो गए वह तो जाट हैं. इस पर सभापति ने कहा कि उन्हें कभी अपनी जाति बताने की आवश्यकता नहीं पड़ी लेकिन आज वह बता रहे हैं. चेयरमैन धनखड़ कहा, ‘मैं जाट जाति से हूं और मुझे गर्व है. यह जाति राजस्थान में OBC में है और केंद्रीय सूची में भी OBC में है.’ उन्होंने सवाल उठाने वाली पाटिल से कहा कि वह भी जाटों से वाकिफ हैं, इसलिए अपनी रिश्तेदारी भी जाटों में की है.

अटल बिहारी वाजपेयी का आया नामजगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में पहली बार राजस्थान के जाटों को ओबीसी सूची में डाला गया था. भाजपा के सदस्य के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस वालों को पता ही नहीं है कि कौन ओबीसी है और कौन अनुसूचित जाति है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनके नेता जाति जनगणना की मांग करते हैं और उन्हें ओबीसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. धनखड़ ने आगे कहा कि उन दिनों वह जाट आरक्षण समिति के प्रमुख प्रवक्ता थे और इसकी एक 6 सदस्य समिति ने वाजपेयी से मुलाकात कर जाटों को ओबीसी श्रेणी में डालने की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा कि जाटों को पहले केंद्रीय सूची में ओबीसी में डाला गया और फिर बाद में आनन फानन में राजस्थान की तत्कालीन सरकार ने उन्हें ओबीसी का दर्जा दिया.

‘उस समय कांग्रेस की सरकार थी…’राज्‍यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने आगे बताया कि उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और उसने जाटों को ओबीसी का दर्जा भी दे दिया, लेकिन कई ऐसी कमियां छोड़ दीं जिसकी वजह से मुकदमे तक लड़ने पड़े. धनखड़ ने कहा, ‘किसान कभी चक्रव्यूह में नहीं फंसेगा, चाहे कितनी भी कमी कर लो. ऊपर वाले की कृपा है.’ बाद में बजट के बारे में अपना पक्ष रखते हुए तिवाड़ी ने कहा कि आम बजट 2024-2025 वर्तमान का भी है, भूत का भी है और भविष्य का भी है. उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने दावा किया कि बजट में राजस्थान को नजरअंदाज किया गया ,है लेकिन सच्चाई है कि राजस्थान को इस बजट में पिछली बजट के मुकाबले 8,000 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं. उन्होंने कहा कि इसके बलावा एक बहुत बड़ा औद्योगिक पार्क भी राज्य के हिस्से में आया जो 1,500 एकड़ का होगा और इससे 40,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

Tags: Jagdeep Dhankhar, Parliament news, Parliament session, Rajya sabha

FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 19:49 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj