Entertainment
‘मैं खुद को स्टार नहीं मानती’, 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका

02
डिंपल कपाड़िया ने 1973 में ‘बॉबी’ के साथ हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें ऋषि कपूर ने लीड रोल निभाया था. अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा देने वालीं डिंपल ने ‘सागर’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘पति परमेश्वर’, ‘रुदाली’, ‘क्रांतिवीर’, ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘पठान’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फोटो साभार-@dimplekapadia_dk/Instagram