Rajasthan
IAS officer Tina Dabi gives birth to a son | IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, पाक विस्थापित बुर्जुग महिला ने दिया था आशीर्वाद

जयपुरPublished: Sep 16, 2023 07:57:41 am
IAS officer Tina Dabi gives birth to a son :आईएएस टीना डाबी और आईएस प्रदीप गावंडे के घर में हर्षोल्लास है, क्योंकि उन्होंने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है। टीना डाबी ने जयपुर के एक अस्पताल में इस खुशी की खबर सुनाई और इसके बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
IAS officer Tina Dabi gives birth to a son
IAS officer Tina Dabi gives birth to a son : आईएएस टीना डाबी और आईएस प्रदीप गावंडे के घर में हर्षोल्लास है, क्योंकि उन्होंने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है। टीना डाबी ने जयपुर के एक अस्पताल में इस खुशी की खबर सुनाई और इसके बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । इस खुशी के मौके पर, टीना डाबी और प्रदीप गावंडे के परिवार और दोस्त ने उन्हें बधाई दी और उनके बच्चे को आशीर्वाद दिया।