पाकिस्तान के साथ ICC ने कर दिया खेल! टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मैच नहीं खेलेगी बाबर की सेना, जानिए क्या है पूरा माजरा

हाइलाइट्स
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 जून से होगा पाकिस्तान को नहीं मिलेगा वॉर्मअप गेम खेलने का मौका
नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वॉर्मअप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. आईसीसी ने 2 जून से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया जिसमें भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश से वॉर्मअप मैच में भिड़ेगी. टीम इंडिया वॉर्मअप मैच किस वेन्यू पर खेलेगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है. इंग्लैंड की टीम भी सीधे मुख्य दौरे के मुकाबले में उतरेगी. विश्व कप में 20 में से 17 टीमें वॉर्मअप मैच खेलेंगी जबकि तीन टीमें इससे बाहर हैं.
पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उस समय हैरान हो गए जब आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वॉर्मअप मैच इसलिए नहीं खेल रही हैं क्योंकि ये दोनों टीमें 22 मई से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज 30 मई तक चलेगी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है. दोनों टीमें देर से विश्व कप के लिए पहुंचेंगी इसलिए दोनों को वॉर्मअप मैच खेलने की जरूरत नहीं है.
CSK बनाम RCB मैच बारिश में धुला तो क्या होगा? किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, ये है पूरा समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप का एक ऐसा रिकॉर्ड… जो विराट-रोहित से है अछूता, सिर्फ एक भारतीय कर सका है ये कारनामा
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 मई सेपाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टी20 मैच 22 मई को खेला जाएगा जबकि दूसरा 25 को वहीं तीसरा टी20 मैच 28 मई को खेला जाएगा. 30 मई को दोनों टीमें सीरीज का चौथा और आखिरी टी20 मैच खेलेंगी. पाकिस्तान ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करेगी.
वॉर्मअप में 15 खिलाड़ी खेल सकते हैंआमतौर पर टी20 विश्व कप में 2 वॉर्मअप मैच एक टीम खेलती है लेकिन इस बाद आईसीसी ने इसमें टीमों को यह यह छूट दी है कि वो दो की जगह एक वॉर्मअप मैच भी खेल सकती हैं. क्योंकि टीम के आगमन पर यह निर्भर करता है. इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं. कई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं. वॉर्मअप मैच में टीमें अपने सभी 15 खिलाड़ी उतार सकती हैं. इसे इंटरनेशनल मैच का दर्जा नहीं मिलेगा.
Tags: Babar Azam, England Cricket, Pakistan cricket team, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:12 IST