If there had been no wrong ticket distribution,BJP would have crossed | ना होते गलत टिकट वितरण, ना खड़े होते बागी तो भाजपा कर जाती 135 पार

जयपुरPublished: Dec 07, 2023 08:56:23 pm
- अंदर खाने हो रहे नुकसान का आकलन नहीं कर सके नेता
- चुनावों में आठ निर्दलीय जीते, सात भाजपा के बागी
- राज्यसभा सीटों पर भी पड़ेगा असर
ना होते गलत टिकट वितरण, ना खड़े होते बागी तो भाजपा कर जाती 135 पार
प्रदेश में चुनाव परिणाम आए दो दिन से ज्यादा हो चुके हैं। भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है, लेकिन अंदर खाने भाजपा के कुछ नेताओं में यह टीस भी है कि जो आंकड़ा 135 तक जा सकता था, वह 115 पर ही आकर अटक गया।
नेता यह आकलन करने में लगे हैं कि आखिर कहां कमी रही, जिससे सीटें कम आई। नेताओं ने जो समीक्षा की, इनमें सबसे बड़े तीन कारण सामने निकल कर आ रहे हैं। पहला यह कि कुछ टिकट सोचे समझे बिना दे दिए गए और पार्टी ने अपनी ही सीटें खराब कर ली। नेताओं के एडजस्टमेंट ने भाजपा की कम से कम 20 से 25 सीटें खो दी। पार्टी का इस बात की पीड़ा नहीं है कि सीटें कम आई है और सरकार बन गई है। पार्टी को इस बात की पीड़ा ज्यादा है कि राज्यसभा चुनावों में कम हुई सीटों का असर पड़ता नजर आ रहा है।