बीकानेर में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन, खेलने पहुंचे पीएम-राष्ट्रपति और फिल्मी सितारे

Last Updated:March 10, 2025, 13:27 IST
Bikaner News: फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो नृसिंह जी के नेतृत्व में थी उसे 3-1 गोल से …और पढ़ेंX
धरणीधर खेल मैदान में होली पर फागणिया फुटबॉल मैच का.
राजस्थान के बीकानेर शहर में साल में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते है. इस बार तो मोदी के अलावा प्रेमानंद जी महाराज भी आए और लोगों को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री मेलानी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया. सुनने में भले ही अजीब लग रहा है. लेकिन यह सच में तो नहीं बल्कि इनके स्वांग रूपी धारण किए लोग आए.
बीकानेर के धरणीधर खेल मैदान में होली पर फागणिया फुटबॉल मैच खेला गया. जिसमें कई कलाकार स्वांग रूपी धारण करके मैच खेल रहे है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों इस मैच को देखने के लिए आए. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, शिवाजी महाराज, छावा, रणवीर कपूर, रोहित शर्मा आदि हस्तियों ने फुटबॉल खेल कर दम खम दिखाया तथा हज़ारों लोगों ने बीकानेर में आयोजित इस मैच उपस्थित होकर इस मैच को रोमांचक बना दिया.
फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजनफागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने कहा कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो नृसिंह जी के नेतृत्व में थी उसे 3-1 गोल से हराकर विजय प्राप्त की. मैच में दर्शकों की बेहद मांग के बीच गोदी ले,- गोदी ले के नारों के बीच नरेंद्र मोदी ने मेंलोनी को गोदी लिया तो हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया वही भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए तांत्रिकों ने झाड़ा लगाया.
खिलाड़ियों को पुरस्कार में टेस्ला कार दी गईआयोजन समिति की ओर से दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए. खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप टेस्ला कार प्रदान की गई. अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि इसमें मारवाड़ी मिनख, नृसिंह जी, नरेंद्र मोदी, द्रौपदी मुर्मू, वसुंधरा राजे, चार्ली चैपलिन, काली माताजी, रेखा गुप्ता, ज़बर जाटनी, इटली की प्रधानमंत्री मेंलोनी, पुष्पा, रामदेव जी, शिवाजी, क्रिमिनल फेम रणवीर, छावा, प्रेमानंद जी महाराज, मिस इंडिया, बनी ठनी, तांत्रिक बाबा, रोहित शर्मा, जादू कोई मिल गया, मलिंगा, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, भूत, सपना चौधरी, विदेशी मैम, फ्रंट मेन, राजस्थानी, कमांडो, जैकलिन, बींद, बिंदनी आदि आए हुए है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 13:27 IST
homerajasthan
फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन, खेलने पहुंचे पीएम-राष्ट्रपति और फिल्मी सितारे