Holi 2025: मेवाड़ में श्री कालाजी राठौर मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन, भक्ति और उल्लास में डूबे श्रद्धालु

Last Updated:March 10, 2025, 14:09 IST
Holi 2025: फाग उत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना भी है.इस मौके पर विभिन्न समुदायों के लोगों ने मिलकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया.आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन आगे …और पढ़ेंX
कालाजी राठौर मंदिर में फाग उत्सव: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
फाल्गुन मास के आगमन के साथ ही पूरे मेवाड़ क्षेत्र में फाग उत्सव की धूम मचने लगती है. इस क्रम में लोक देवता के रूप में पूजे जाने वाले श्री कालाजी राठौर मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गय. यह उत्सव उदयपुर के सेक्टर 14 स्थित काली कल्याणी धाम में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया.
फाग उत्सव के दौरान भक्तों ने भक्ति रस में सराबोर होकर नृत्य और गायन किया. इस अवसर पर भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया. जिसमें कई ख्याति प्राप्त गीतकारों और भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी. भक्तों ने इन भजनों पर झूमते हुए उत्सव का भरपूर आनंद लिया.मंदिर प्रांगण में फूलों और गुलाल की वर्षा की गई, जिससे माहौल और भी दिव्य हो गया.
महंत डॉ. हेमंत जोशी का विशेष संबोधनमंदिर के महंत डॉ. हेमंत जोशी ने बताया कि फाग उत्सव का आयोजन हर वर्ष धूमधाम से किया जाता है और श्रद्धालु पूरे साल इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस अवसर पर लोक देवता श्री कालाजी राठौर के साथ भक्तगण पारंपरिक होली का आनंद लेते हैं. इस दौरान मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई.
गुलाल और भक्ति का संगमउत्सव के दौरान भक्तों ने रंग-बिरंगी गुलाल उड़ाकर और फूलों की होली खेलकर अपनी श्रद्धा प्रकट की.कई श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, जिससे उत्सव की भव्यता और भी बढ़ गई. भजन संध्या के दौरान “रंग बरसे, श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए.
सामाजिक समरसता का संदेशफाग उत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना भी है.इस मौके पर विभिन्न समुदायों के लोगों ने मिलकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया.आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन आगे भी हर साल और भव्य रूप में किया जाएगा. जिससे श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बन सकें. फाग उत्सव का यह भव्य आयोजन मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और भावी पीढ़ियों को इससे परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन चुका है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:09 IST
homerajasthan
मेवाड़ में श्री कालाजी राठौर मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन