अगर आप पुरुष हैं तो शरीर में अभी देख लें ये 6 चीजें, एक में भी गड़बड़ है तो तुरंत करें यह काम, वरना भयंकर परिणाम

Men 6 Problems: अक्सर जवान पुरुषों को लगता है कि वह तो अभी जवान है, उसे क्या दिक्कतें हो सकती है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं या समझते हैं तो आप भारी भूल कर रहे हैं क्योंकि आजकल 20-25 साल की उम्र में ही पुरुषों को यौन बीमारियां होने लगती है, चलते-फिरते युवा हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं. कैंसर, किडनी डिजीज, लिवर डिजीज जैसी बीमारियां भी युवाओं में आम होने लगी है. इसलिए हमेशा अपने शरीर को लेकर हर युवा को सतर्क होने की जरूरत है. ऐसे में यदि आप पुरुष हैं और युवा हो चुके हैं तो अपने शरीर में हर वक्त इन 6 चीजों के चेक करते रहे. अगर इनमें से कोई गड़बड़ी है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
शरीर में इन 6 चीजों को अभी चेक करें
1. जननांगों के पास गांठ या तिल-टीओआई की खबर के मुताबिक अक्सर हम प्राइवेट पार्ट के पास की बारीक चीजों पर ध्यान नहीं देते. लेकिन इस जगह की छोटी सी चीजें भी परेशानी में डाल सकती है. इसलिए यदि आप युवा हो चुके हैं तो हमेशा यह चेक करते रहिए कि कहीं आपके प्राइवेट पार्ट में कोई गांठ तो नहीं उभर आया है या प्राइवेट पार्ट में किसी तिल का रंग, रूप-आकार तो नहीं बदल गया है. यदि टेस्टिस के साइज में बदलाव है या हार्डनेस है तो इसे तुरंत गंभीरता से लें. यह टेस्टिकुलर कैंसर भी हो सकता है. प्राइवेट पार्ट के पास स्किन के टेक्सचर में बदलाव या रंग में भी बदलाव गंभीर हो सकता है.
2. पेशाब करने में दिक्कत-अगर आपको पेशाब करने में दिक्कत हो, पेशाब के रंग में बदलाव हो, बार-बार पेशाब करना पड़े, पेशाब को रोक पाने में असमर्थ हो तो यह कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. इसे नजरअंदाज न करें तुरंत यूरोलॉजिस्ट से दिखाएं.
3. इरेक्टाइल डिसफंक्शन-इरेक्टाइल डिसफंक्शन का मतलब है कि प्राइवेट पार्ट का शिथिल होना या संबंध बनाते समय प्राइवेट पार्ट तैयार नहीं होना. अगर युवाअवस्था में यह परेशानी हो गई है तो तुरंत इसका इलाज कराएं वरना बाद में बहुत दिक्कत होगी और इससे कई अन्य परेशानियां भी होंगी. हालांकि 70 प्रतिशत मामलों में इसके होने का अन्य शारीरिक कारण है इसलिए अन्य बीमारियों का इलाज कर इसे ठीक किया जा सकता है.
4. अभी से मेमोरी लॉस-किसी का चेहरा याद है लेकिन उसका नाम याद नहीं आ रहा है. अगर युवा उम्र से इस तरह की परेशानी हो रही है तो यह गंभीर संकेत है. युवाअवस्था में मेमोरी लॉस को गंभीरता से लें और इसका इलाजा कराएं. हालांकि इसका कारण लाइफस्टाइल में खराबी के कारण है. इसलिए अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाएं.
5. तेज प्यास लगना-अगर आपको बार-बार प्यास लगती है. बहुत तेज प्यास लगती है. पानी पिए बगैर आपको चैन नहीं है तो यह शुगर के गंभीर संकेत हो सकते हैं. दिन में 2 से 3 लीटर पानी पीना हमारी जरूरत है लेकिन इससे ज्यादा प्यास लगती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं.
6. छाती में दर्द-अगर आपको लगातार छाती में दर्द होता है और यह जल्दी जाता नहीं है. छाती में दर्द के साथ ही कंधे दर्द करता है, बहुत ज्यादा पसीना आता है, थोड़ा काम करने पर थकान हो जाती है तो यह हार्ट से संबंधित गंभीर बीमारियों का परिणाम हो सकता है. इस मामले में तुरंत कार्डियोलॉजिस्ट से आपको संपर्क करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-3 बड़ी बीमारियों के लिए काल है यह काला मोटा अनाज, जड़ से खत्म कर ही मानता, स्वाद में भी निराला
इसे भी पढ़ें-क्या होगा अगर कोई 1 महीने तक नमक न खाएं, ऐसे सोचिएगा भी नहीं, वरना अस्थिपंजर बन जाएगी बॉडी