Entertainment
Animal box office collection thursday day 7 ranbir kapoor movie earn | Animal Tuesday Box Office Prediction: ‘एनिमल’ ने मंगलवार को मचाया गदर, 7वें दिन कलेक्शन बना तूफान

मुंबईPublished: Dec 07, 2023 04:46:18 pm
Animal Box Office Collection Day 7 Prediction: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का गुरुवार को भयंकर कलेक्शन करेगी। Sacnilk अर्ली ट्रेड रिपोर्ट ने जारी किए आंकड़ें।
Box Office Collection: ‘एनिमल’ फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन इतिहास रचती जा रही है। रिलीज के दिन से ही फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा को कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 527.6 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों से जाहिर हो रहा है कि एनिमल रिलीज के सातवें दिन भी भयंकर कमाई करेगी।