Rajasthan
सुबह 3 से 4 बजे के बीच टूट जाती है नींद, तो प्रकृति देना चाहती है यह संदेश! #local18 – हिंदी

May 26, 2024, 12:30 IST Rajasthan
कई बार ऐसा लोगों के साथ होता है कि सुबह में ब्रह्म मुहूर्त के समय तीन से चार बजे के बीच नींद अचानक से खुल जाता है.बिना किसी अलार्म का या बिना किसी के जगाने के ही.वहीं, कुछ लोगों के साथ ऐसा तो करीबन हर दिन होने लगता है.