‘ईमान धरम तो फ्लॉप हो गई’, अमिताभ बच्चन की फिल्म पिटने पर खुश थे ऋषि कपूर, जावेद अख्तर का उड़ाया था जमकर मजाक
नई दिल्ली. सलीम खान और जावेद अख्तर की स्क्रीनराइटर जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. ‘जंजीर’, ‘शोले’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुईं. हालांकि, साल 1977 में आई सलीम-जावेद की लिखी ‘ईमान धरम’ फ्लॉप हो गई थी. क्रिटिक्स से भी फिल्म को निगेटिव रिव्यूज थे. मूवी में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने काम किया था. ‘ईमान धरम’ के पिटने के बाद ऋषि कपूर ने जावेद अख्तर के घर जाकर उनका जमकर मजाक उड़ाया था.
ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में इस घटना जिक्र किया है. ऑटोबायोग्राफी में एक्टर ने बताया, ‘मैंने अमर अकबर एंथनी में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. जबकि सलीम-जावेद की ईमान धरम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. लोग कहने लगे थे कि सलीम-जावेद की फिल्म फ्लॉप हो गई. यह पहली बार था कि सलीम-जावेद की कोई फिल्म इतनी बुरी तरह पिटी थी, जबिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसे स्टार थे.’
जावेद अख्तर पर कसा तंजडायरेक्टर मनमोहन देसाई के एक असिस्टेंट ने ऋषि कपूर को सुझाव दिया कि उन्हें जावेद अख्तर से मिलना चाहिए और उनकी असफलता का जश्न मनाना चाहिए. ऋषि कपूर कहा, ‘उसने मुझसे कहा कि जावेद सबकी बजाता है, चलो ईमान धरम के लिए उसे चिढ़ाते हैं. जावेद अख्तर का बैंडस्टैंड में अपार्टमेंट था और हम तुरंत वहां पहुंच गए. जावेद साहब ने हमारा वेलकम किया. उन्होंने ग्लास निकाले और हमें ड्रिंक्स पिलाई. फिर हमने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया.’