IMD Weather News: दिल्ली, UP से लेकर बिहार तक हाहाकार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, सावधान रहें…सुरक्षित रहें – rajasthan haryana delhi ncr uttar pradesh bihar under severe heat wave alert imd issue alert beware

नई दिल्ली. उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकांश प्रदेशों और प्रमुख शहरों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, बिहार, गुजरात जैसे राज्य के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. IMD ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. घर से बाहर काम करने वालों को पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी गई है. बता दें कि उत्तर और पूर्वी भारत के साथ ही देश के पश्चिमी हिस्सों में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने 5 दिनों तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर लू की स्थिति और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में 25 मई 2024 तक कोई राहत नहीं मिलने का पूर्वनुमान है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार जताए गए हैं. कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 के पार भी जा सकता है. इसके साथ ही गर्म हवा ने लोगों का जीना और भी मुहाल कर दिया है.
Observed Maximum Temperature Dated 21.05.2024 #maximumtemperature #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/xlbfFMYt9H
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2024