Imran Khan arrested and jailed for 3 years in Toshakhana case | इमरान खान गिरफ्तार: तोशाखाना मामले में 3 साल की सज़ा और 5 साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन

जयपुरPublished: Aug 05, 2023 02:02:56 pm
Big Blow To Imran Khan: पिछले काफी समय से मुश्किलों से घिरे इमरान खान को आज एक बड़ा झटका लगा है। तोशाखाना मामले में पहले जहाँ इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी, आज उसी मामले में इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में उन्हें सज़ा भी सुना दी गई है।
Imran Khan arrested
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जब से कुर्सी गई है, तभी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए। इस वजह से देश की सरकार और आर्मी उनके खिलाफ हो गई। काफी समय से इमरान को गिरफ्तार करने की कवायद चल रही थी, पर इमरान किसी तरह से गिरफ्तारी की हथकड़ी से बचते रहे। पर आज इमरान को एक बड़ा झटका लगा है। तोशाखाना मामले में आज इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।