Rajasthan
Mehngai rahat camp jodhpur video: a old lady dance after registration | Video: Mehngai Rahat Camp में रजिस्ट्रेशन के बाद झूम उठी महिला, वीडियो हुआ वायरल
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 03:41:14 pm
Mehngai Rahat Camp: महंगाई राहत कैंप में बुजुर्ग महिला खुशी से झूमी उठी, प्रदेश भर में लगे महंगाई राहत कैंप को लेकर आमजन में खुशियों का माहौल
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चल रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर प्रदेश में काफी उत्साह है। राजस्थान के हर जिले में चल रहे शिविरों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। वहीं ऐसे ही एक शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद एक बुजुर्ग महिला को जब विभिन्न योजनाओं के राहत कार्ड मिले तो वह झूम उठी। इस दौरान महिला वहीं नाचने लगी। शिविर के अधिकारियों ने भी तालियां बजाकर महिला का उत्साह बढ़ाया।