Entertainment
IN PICS: शॉर्क टैंक जज विनीता सिंह से जुड़ी ये बातें आंखें भिगो देंगी….
Top Women Entrepreneur Shark Tank Judge Vineeta Singh: शुगर कॉस्मैटिक की सीईओ और शॉर्क टैंक की जज विनीता सिंह मासूम चेहरे और मजबूत इरादों वाली ऐसी आंत्रप्रन्योर हैं जो अपनी छाप कई कोणों से छोड़ती हैं. विनीता सिंह की नेट वर्थ बताई जाती है 300 करोड़ रुपये. ब्यूटी बिजनेस का जाना माना नाम विनीता 41 साल की हैं. आईआईएम से ए ग्रेजुएट होने के बाद 2007 में 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर था लेकिन उन्हें तो कुछ और करना था, बड़ा करना था. आइए इनके सफर से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा करें…