गर्मियों में अमृत के समान है ये बर्तन, फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा रहता पानी, कीमत मात्र 50 रुपए

Last Updated:April 04, 2025, 13:57 IST
गर्मियों में मिट्टी के घड़े के पानी का नियमित सेवनएसिडिटी और अन्य गैस्ट्रोनोमिक दर्द के खिलाफ प्रभावी है. मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा करके पीने से इम्यून सिस्टम दुरुस्त रहता है. घड़े में पानी स्टोर करने से शर…और पढ़ेंX
जयपुर में 50 से 500 रुपए तक के घड़े मिल रहे
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, अब पीने के लिए फ्रिज का ठंडा पानी अच्छा लगने लगा है. लेकिन, घर में फ्रेज लाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा इसके मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी अधिक होता है. लेकिन, पुराने तौर तरीके को अपनाकर 50 से 100 के अंदर भी फ्री जैसा ठंडा पानी पिया जा सकता है. वर्तमान समय में मिट्टी के घड़े और बोतलों की मांग काफी अधिक बढ़ती जा रही है. गांव के अलावा अब शहरों में भी मिट्टी के घड़े बिकने लगे हैं.
मिट्टी की बोतल या घड़े में भरा हुआ पानी गर्मियों के दिनों में एक अलग ही मजा देता है. हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि मिट्टी के घड़े में ठंडा पानी रहता है इस लिए कोई नुकसान भी नही होता. जबकि मौसम में बदलाव के कारण फ्रिज का ठंडा पानी पीने से बीमार बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गर्मी में फ्रिज से निकला ठंडा पानी पीने से बच्चे बीमार हो रहे है, ऐसे में नार्मल या घड़े का पानी पीना चाहिए.
मिट्टी के गड़े में पानी पीने के फायदे हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि मिट्टी से बने घड़े या मटके में मृदा के खास गुण होते हैं, जो पानी की अशुद्धियों को दूर करते हैं और शरीर को लाभकारी मिनरल्स प्रदान करते हैं. इसका पानी हमारे शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होता है. मिट्टी के बर्तन बनाने में उपयोग की जाने वाली मिट्टी क्षारीय प्रकृति की होती है. जब यह अशुद्ध पानी के संपर्क में आती है, तो यह पीएच स्तर को बेअसर कर देती है, जिससे इसे पचाना आसान हो जाता है.
पाचन को दुरुस्त रखतागर्मियों में मिट्टी के घड़े के पानी का नियमित सेवनएसिडिटी और अन्य गैस्ट्रोनोमिक दर्द के खिलाफ प्रभावी है. डॉक्टर ने बताया कि मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा करके पीने से इम्यून सिस्टम दुरुस्त रहता है. घड़े में पानी स्टोर करने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. मटके का पानी बहुत अधिक ठंडा नहीं होता है. इसलिए यह पाचन को दुरुस्त रखता है. इसे पीने से संतुष्टि मिलती है.
जयपुर में 50 से 500 रुपए तक के घड़े मिल रहेगर्मी बढ़ने के साथ ही जयपुर में सड़क के किनारे हैंडीक्राफ्ट की दुकानों पर बड़ी मात्रा में मिट्टी से बने घड़े व अन्य बर्तन दिखाई देने लगे हैं. बाजार में 50 से लेकर 500 रुपए तक के घड़े मिल रहे हैं. सजावट और बनावट के आधार पर मिट्टी के रुपए यह होते हैं. अभी मार्केट में टोटी लगे घड़े की डिमांड अधिक है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 13:57 IST
homerajasthan
गर्मियों में अमृत के समान है ये बर्तन, फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा करता पानी