IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के सैम कोंस्टस को बोल्ड करने पर शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट,लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बुमराह ने सैम कोंस्टस को बोल्ड कर अपना बदला ले लिया. सैम कोंस्टस ने पहली पारी में बुमराह को चौके,छक्कों से जबरदस्त धोया था. कोंस्टस ने 60 रन की पारी के दौरान बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट और रिवर्स शॉट भी मारे थे. यही नहीं कोंस्टस ने अपनी पारी के बाद कहा था कि वो बुमराह के खिलाफ इसी तरह से अटैक करना जारी रखेंगे. लेकिन दूसरी पारी में बुमराह ने जबरदस्त कम्बैक किया और उन्हे बोंल्ड कर अपना बदला लिया.
इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक रील डाली हैं जिसमें ऊपर लिखा है न्यूटन लॉ. इस वीडियो में देखा जा सकता है की जब विराट कोहली का विकेट गिरा था तब कोंस्टस दर्शक को शोर करने के लिए कह रहे थे वही दूसरे क्लिप में जब कोंस्टस का विकेट बुमराह ने लिया तब बुमराह भी दर्शक से वैसी ही शोर करने के लिए बॉल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल करने के बाद बुमराह (56 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (66 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 91 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे. मार्नस लाबुशेन (139 गेंद में 70 रन) और कप्तान पैट कमिंस (90 गेंद में 41 रन) ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए 57 और फिर नाथन लियोन (54 गेंद में नाबाद 41) और स्कॉट बोलैंड (65 गेंद में नाबाद 10) ने अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की कुल बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:25 IST