National

INDIA Bloc Mega Rally: अरविंद शेर हैं, क्या उनको इस्तीफा देना चाहिए : रामलीला मैदान से बोलीं सुनीता केजरीवाल | Tight security arrangements for India Block’s Maharally, Rahul, Tejashwi, Uddhav and Akhilesh will gather on one stage


रैली से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

रामलीला मैदान पर इंडिया गठबंधन की रैली से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट लिखा, नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं। एक तरफ जहां ‘चंदे का धंधा’ कर रही भाजपा देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर और हर स्वतंत्र आवाज़ को दबाकर वो विपक्ष को जायज़ ढंग से चुनाव तक नहीं लड़ने देना चाहती।

जो भाजपा के साथ नहीं – उसे जेल
जो भाजपा को चंदा दे – उसे बेल
प्रमुख विपक्षी दल के साथ – नोटिस का खेल
इलेक्टोरल बॉण्ड के लिए – ब्लैकमेल

ऐसा लगता है देश में सरकार नहीं, कोई आपराधिक गैंग चलाया जा रहा हो। इस झूठी, अहंकारी और भ्रष्ट सरकार का सच बताने के लिए कल INDIA गठबंधन दिल्ली में एक बड़ी सभा करने जा रहा है। यह लड़ाई भाजपा और जनता के अधिकारों के बीच है, जिसमें हम जनता के साथ खड़े हैं। लोकतंत्र की जीत में ही, INDIA की जीत है।


एक मंच पर जुटेंगे राहुल, तेजस्वी, उद्धव और अखिलेश

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे इसके आलावा, कई अन्य प्रमुख नेता भी रहेंगे, जिनमें तिरुचि शिवा (डीएमके), डेरेक ओ’ब्रायन (टीएमसी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम), डी. राजा (सीपीआई), फारूक अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई-एमएल), चंपई सोरेन (जेएमएम), कल्पना सोरेन (जेएमएम), और आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) शामिल हैं।


सुनीता केजरीवाल पढेंगी मुख्यमंत्री का संदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली में शामिल होंगी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से भेजे गए सीएम का संदेश पढ़ेंगी। शराब निति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की सम्भावना है। विपक्ष ने कहा है कि यह रैली कोई राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि यह देश में लोकतंत्र को बचाने का एक कदम है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि आम जनता को रैली के कारण किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, यातायात पुलिस ने घटना के मद्देनजर परिवर्तित मार्गों के संबंध में एक सलाह जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, सामान्य यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट, हमदर्द चौक, विवेकानंद मार्ग, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट से जेएलएन मार्ग तक, चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक यातायात प्रतिबंधित किया जा सकता है।

यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं, ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली : बीजेपी

इंडिया ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ रैली पर बीजेपी ने हमला बोला और कहा कि विपक्ष पुराने गुनाहों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हो रहा है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली करार दिया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज यह कहा जा सकता है कि ये सभी पार्टियां जो राम मंदिर के विरोधी थीं, जिन्होंने हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लिए, अपने पुराने अपराधों को छुपाने के लिए एक साथ इकठ्ठा हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में 150 करोड़ की नकदी, सोना-शराब और नशीले पदार्थ जब्त

यह भी पढ़ें

सावधान! सार्वजनिक स्थल पर न करें फोन चार्ज, जानिए साइबर अपराध से कैसे रहें सुरक्षित

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj