Weather Update: Heavy rain has stopped in Rajasthan, light rain may occur in these districts today

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. धौलपुर, भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को भी बाढ़ के हालात रहे. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के मित्रपुरा में 93 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले के ओसिया में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इधर राजधानी जयपुर में शुक्रवार को बारिश नहीं हुई.
चार-पांच दिन रहेगी राहतमौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 17 सितंबर के दौरान बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने और अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस बार 61 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुईमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस मानसून सीजन में राजस्थान की बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल बारिश का करीब 49 साल का रिकॉर्ड टूटा है और बारिश का सीजन अभी भी जारी है.
आज इन जिलों में हल्की की बारिश संभावनामौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के तहत इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेनें और पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेनें की चेतावनी जारी की हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 07:58 IST