बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की होगी मुलाकात

Last Updated:February 17, 2025, 17:21 IST
India Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में लगातार गिरावट आई है. अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर अत्याचार का मामला हो या फिर सीमाई विवाद, हर जगह से…और पढ़ें
पीएम मोदी के साथ मोहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
जयशंकर ने बांग्लादेशी सलाहकार हुसैन से मुलाकात की.बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में मोदी-यूनुस बैठक की संभावना.भारत-बांग्लादेश संबंधों में सुधार पर चर्चा हुई.
ढाका. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने रविवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक बातचीत में प्रोफेसर यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात पर भी चर्चा हुई.
रविवार को ओमान के मस्कट में 8वें हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी) के दौरान दोनों मंत्रियों की यह बैठक हुई. बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक प्रोथोम आलो ने सोमवार को राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्कट में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार और भारतीय विदेश मंत्री के बीच बैठक आधे घंटे से भी कम समय तक चली.
चर्चा के दौरान अप्रैल में बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक बैठक आयोजित करने का विषय भी उठा. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए, स्थानीय मीडिया ने बताया कि हुसैन ने सार्क स्थायी समिति की बैठक आयोजित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और भारत सरकार से इस मामले पर विचार करने का आग्रह किया.
रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों में चुनौतियों को पहचाना और उनका समाधान करने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत पर चर्चा की. विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को हुसैन से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की. बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर केंद्रित रही.”
विदेश मंत्री जयशंकर और हुसैन की पिछली मुलाकात सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई थी. यह अगस्त 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद भारत और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी.
‘बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल’ (बिम्सटेक) का छठा शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में 2-4 अप्रैल को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाला है. बांग्लादेश, बैंकॉक कार्यक्रम के दौरान यूनुस-पीएम मोदी की बैठक की उम्मीद कर रहा है. बता दें बांग्लादेश शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक के अगले अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 17:20 IST
homenation
ओमान में किससे मिले जयशंकर, जिसके बाद लग रही PM मोदी और यूनुस मीटिंग की अटकलें