Tech

iOS 18.4 to roll out in April 2025 wih Apple Intelligence and Siri 2 0 know details in hindi – iOS 18.4 अप्रैल में होगा लॉन्च, यूजर्स को म‍िलेगा Apple इंटेलिजेंस और एडवांस सिरी 2.0 – HIndi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 25, 2025, 16:57 IST

Apple ने कंफर्म कर द‍िया है क‍ि वो अगला अपडेट iOS 18.4 अप्रैल में रोलआउट करने वाला है. इस अपडेट के बाद भारतीय आईफोन यूजर्स को कई नए फीचर्स म‍िलने वाले हैं. स‍िरी भी ज्‍यादा एडवांस होगा. iOS 18.4 अप्रैल में होगा लॉन्च, यूजर्स को म‍िलेगा Apple इंटेलिजेंस और Siri 2.0

ios 18.4 अपडेट के साथ कई जोरदार फीचर म‍िलने वाले हैं आईफोन यूजर्स को

हाइलाइट्स

iOS 18.4 अप्रैल में लॉन्च होगाApple इंटेलिजेंस और एडवांस Siri 2.0 मिलेगाiPhone यूजर्स को नए AI फीचर्स मिलेंगे

नई द‍िल्‍ली. ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी लेकर आया है. हाल ही में Apple ने ये कंफर्म कर द‍िया है क‍ि वह अपना अगला iOS 18.4 अपडेट अप्रैल में जारी करेगा. इसके साथ आपको बताते हैं क‍ि ऐपल अपने यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस लेकर आ रहा है. यानी इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को अब ऐपल इंटेल‍िजेंस भी म‍िल जाएगा. कंपनी ने कहा कि अप्रैल में iOS 18.4 अपडेट आ रहा है, ज‍िसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स आखिरकार भारत सहित कई देशों में उपलब्ध होंगी.

कंपनी ने कहा क‍ि Apple इंटेलिजेंस, जल्द ही फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राज़ील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी सहित और भी भाषाओं में उपलब्ध होगा. यानी आईफोन का पर्सनलाइज्‍ड इंटेलिजेंस सिस्टम, यूजर्स को प्रासंगिक इंटेलिजेंस देगा. सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्‍ड अंग्रेजी भी इसमें शाम‍िल होगी.

अब तक का सबसे बड़ा अपडेट इसका मतलब है कि अप्रैल में रोलआउट होने जा रहा iOS 18.4 अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जरूरी iOS 18 अपडेट होगा. मंगलवार को, Apple ने स्‍टेबल वर्जन के रिलीज से पहले iOS 18.4, macOS 15.4 और iPadOS 18.4 के सार्वजनिक बीटा वर्जन भी जारी किए.

नया AI फीचर कैसे होगा मददगार ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ, भारत में आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स ज्‍यादा एडवांस एआई फीचर्स जैसे क‍ि राइट‍िंग टूल्‍स, स्मार्ट रिप्लाई और चैटजीपीटी इंटीग्रेशन तक पहुंच पाएंगे, जिससे उनका ओवरऑल एक्‍सपीर‍िएंस बेहतर होगा.

Siri भी होगा एडवांसWWDC 2024 से Apple कई बार Siri ओवरहाल को टीज कर चुका है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि iOS 18.4 का ये भी हिस्सा हो सकता है. हालांकि, एक रिपोर्ट की मानें तो इंजीनियरिंग समस्याओं के कारण Siri अपडेट में फ‍िलहाल देरी हो सकती है. हालांकि, Apple अगर इन समस्याओं को ठीक कर लेता है तो iOS 18.4 के साथ Siri 2.0 को रोल आउट कर सकता है. नये अवतार में स‍िरी ज्‍यादा एडवांस और तेज होगा. उसकी भाषा की समझ भी बेहतर हो जाएगी.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 25, 2025, 16:57 IST

hometech

iOS 18.4 अप्रैल में होगा लॉन्च, यूजर्स को म‍िलेगा Apple इंटेलिजेंस और Siri 2.0

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj