Rajasthan
एक पति ने गला घोंटकर कर तो दूसरे ने गला काटकर की पत्नी की हत्या Rajasthan News-Jodhpur News-Murder of Relationships-2 husbands murdered their wives-crime


दोनों वारदातों से लोग सकते में आ गये. (सांकेतिक फोटो)
Murder of Relationships in Jodhpur: जोधपुर में हुई दो अलग-अलग गंभीर वारदातों में दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों (Wives) की हत्या कर दी. पुलिस ने एक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे मामले में आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जोधपुर. सनसिटी में भले ही कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से फैल रहा हो, लेकिन इसके बावजूद अपराध (Crime) में कोई कमी नहीं आ रही है. शहर के दो थाना इलाकों में हैवान पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को मार डाला. एक पति ने अपने बच्चों के सामने पत्नी (Wife) का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार (Murder) डाला. वहीं दूसरे केस में पति ने अपनी बहिन के साथ मिलकर पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार एक वारदात शहर के बनाड़ थाना इलाके में हुई तो दूसरी नागौरी गेट इलाके में हुई. पहली वारदात में पुलिस ने आरोपी पति और उसकी बहिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरी वारदात का आरोपी पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. दोनों वारदातों के बाद शहर में सनसनी फैल गई. बहिन के साथ मिलकर पति ने हथियार से रेता गला जोधपुर शहर के बनाड़ थाना इलाके में रहने वाले महिपाल जाट की बहिन मंजू और पत्नी छगनी में कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था. इस पर महिपाल और उसकी बहन मंजू ने छगनी को बुधवार को घर पर समझाइश के लिए बुलाया. लेकिन बात मारपीट तक पहुंच गई. बाद में महिपाल और मंजू ने छगनी की धारधार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी. बनाड़ पुलिस ने महिपाल जाट और उसकी बहिन मंजू को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.बच्चों के सामने ही घोंट डाला पत्नी का गला हत्या की दूसरी वारदात शहर के भीतरी नागौरी गेट इलाके में हुई। नागौरी गेट निवासी महेंद्र चौहान ने अपनी पत्नी ज्योति की अपने ही बच्चों के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी. नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि महेंद्र चौहान व ज्योति की शादी सात साल पहले हुई थी. लेकिन बुधवार देर रात महेंद्र ने ज्योति का अपने दो बच्चों के सामने गर्म पानी करने वाली रॉड के वायर से गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से महेंद्र फरार है. नागौरी गेट पुलिस उसकी तलाश कर रही है.