Tech

iPhone के इस मॉडल वालों को मिलेंगे 30,000 रुपये, ऐपल ने किया ओके, ऐसे करना होगा क्लेम- iphone 7 or iphone 7 users can get 30000 rupees this way apple announced get this if you are facing

अगर आपके पास ऐपल आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐपल ने अपने लाखों यूज़र्स को 30,000 रुपये देने का ऐलान कर दिया है. यानी कि अगर आप इन दोनों आईफोन में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं तो इस कीमत के हकदार हो सकते हैं. ऐसे कैसे होगा और क्यों आइए समझते हैं. दरअसल Apple अमेरिकी कोर्ट में दायर एक मुकदमे के निपटारे के लिए iPhone 7 यूजर्स को 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 290 करोड़ रुपये मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है. ऐपल के इन आईफोन के ऑडियो आई दिक्कत की वजह से यूज़र्स ने इसकी शिकायत की.

हालांकि कैलिफोर्निया स्थित टेक कंपनी ने गलत काम करने के सभी आरोपों से इनकार किया और वह समझौते पर सहमत हुई. अदालत ने ऐपल के खिलाफ या दूसरी पार्टी के पक्ष में फैसला नहीं सुनाया बल्कि पार्टियां कुछ मानदंडों के साथ $35 मिलियन के समझौते पर सहमत हुईं.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

ऐसी दिक्कतें हैं तभी मिलेगा पैसा!जो लोग अमेरिका के निवासी हैं और उनके पास 16 सितंबर, 2016 और 3 जनवरी, 2023 के बीच खरीदा हुआ Apple iPhone 7 या 7 Plus है तो वह इस क्लेम के हकदार हो सकते हैं. शर्त ये है कि उन्हें ये कीमत तभी मिलेगी जब उनके आईफोन में साउंड-स्पीकर, साउंड- के रूप में Apple के रिकॉर्ड में दिखाई देगी. फोन में अगर माइक्रोफोन, साउंड- रिसीवर, अपने आप रिस्टार्ट / शटडाउन, या पावर ऑन – डिवाइस अनरिस्पॉन्सिव की दिक्कत आती है तो वह यूज़र इस कीमत को क्लेम कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक जिन यूज़र्स के पास 16 सितंबर, 2016 और 3 जनवरी, 2023 के बीच किसी भी समय लिया गया iPhone मॉडल हैं, वे मुआवजा प्राप्त करने के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

जिन लोगों ने ऑडियो समस्याओं के बारे में कंपनी के पास शिकायत दर्ज कराई है और रिपेयर या रिप्लेसमेंट के लिए ऐपल को भुगतान भी किया है, वे $349 (29,071 रुपये) तक के भुगतान के लिए पात्र होंगे. हालांकि, जिन लोगों ने Apple को समस्या की सूचना दी, लेकिन रिपेयर या रिप्लेसमेंट के लिए भुगतान नहीं किया, उन्हें $125 (10412 रुपये) तक मिल सकता है. जो सेटेलमेंट के लिए क्वालिफाई कर जाते हैं वह iPhone 7 यूज़र्स न्यूनतम $50 राशि पा सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात ये है कि राशि के लिए दावा करने की आखिरी तारीख 3 जून है.

Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:20 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj