IPL 2024 से पहले ही शुरू हो गई जंग, उमरान मलिक को इस खिलाड़ी से मिली धमकी | shahbaz ahmed threatens umran malik before ipl 2024 sunrisers hyderabad
उमरान मलिक ने स्वीकार की चुनौती
शहबाज अहमद की इस धमकी के बाद उमरान मलिक भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि शहबाज भाई ने कहा है कि वह मुझे मारेगा। कल हमारा प्रैक्टिस मैच है। वो देखेगा मुझे… आज ही मैंने देख लिया उसको… तीन बार आज आउट कर दिया। अब कितनी बार आउट करूं। ठीक है शहबाज भाई देखते हैं कल मैच में मिलते हैं।
सचिन-सहवाग समेत इन क्रिकेटर्स ने दी WPL 2024 जीतने पर RCB को बधाई
हैदराबाद ने ट्रेड के जरिये खरीदा शहबाज को
यहां बता दें कि शाहबाज अहमद को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। शाहबाज ने 2022 के आईपीएल में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उसी प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाए। हालांकि बतौर स्पिन ऑलराउंडर नियमित तौर पर टीम में जगह पक्की नहीं कर सके। वहीं, आईपीएल के पिछले सीजन उनका प्रदर्शन औसत रहा। आईपीएल के लिए रिटेंशन लिस्ट के आखिरी दिन हैदराबाद ने उन्हें आरसीबी से मयंक डागर की जगह ट्रेड किया था।
धोनी की CSK ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए दिए करोड़ों, जानें किस पार्टी को दी फंडिंग