IPL 2024 RCB vs CSK: सबसे बड़ा मुकाबला, एक मैच साफ कर देगा प्लेऑफ की पूरी तस्वीर, सारे अगर-मगर होंगे खत्म

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में अब अगर-मगर का दौर खत्म होने की ओर है. बस एक मुकाबला प्लेऑफ की पूरी तस्वीर साफ कर देगा. यह मुकाबला है चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले का नतीजा आते ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. इस मुकाबले को एमएस धोनी बनाम विराट कोहली भी करार दिया जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की 3 टीमें तय हो चुकी हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स काफी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी. अब आरसीबी बनाम सीएसके मैच का इंतजार है. प्लेऑफ की अहमियत की वजह से विराट बनाम धोनी के रोमांच के चलते इसे सबसे बड़े मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
IPL 2024 RCB vs CSK: महामुकाबले से पहले बेंगलुरू के ड्रेसिंग रूम पहुंचे एमएस धोनी, चाय से हुआ स्वागत
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि 5 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. बाहर होने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स शामिल हैं. तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. अब सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ही टॉप-4 में जगह बना सकती हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स: 13 मैच, 14 अंक, 0.528 नेटरनरेट आईपीएल के नंबर्स को आधार मानें तो चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के ज्यादा करीब है. वह सिर्फ एक मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बना सकती है. अगर बारिश या किसी कारण से मैच रद हो जाए और अंक बंट जाए तो भी चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो जाएगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: 13 मैच, 12 अंक, 0.387 नेटरनरेटचेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का रास्ता थोड़ा कठिन है. उसे प्लेऑफ खेलने के लिए सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़ी जीत चाहिए. आरसीबी को कम से कम 18 रन के अंतर से जीतना होगा या फिर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा. अगर आरसीबी इस अंतर से जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर बारिश हुई और मैच रद हुआ तो आरसीबी की उम्मीद भी धुल जाएगी.
क्वालिफायर-1 में भी जगह बना सकती है चेन्नई चेन्नई सुपरकिंग्स अगर आरसीबी को हराती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. इससे वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. चेन्नई का नेटरनरेट कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बाद सबसे अधिक है. ऐसे में वह लीग स्टेज नंबर-2 पर ही खत्म कर सकती है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी मैच हार जाएं.
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff, Rcb, Rcb vs csk
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 11:38 IST