IPL Hindi Commentary: घटिया हिंदी कमेंट्री, अश्लीलता और फालतू की शायरी… मायूस फैन की शिकायत पर हरभजन का आया जवाब

Last Updated:March 26, 2025, 11:10 IST
IPL Hindi Commentary के गिरते स्तर, जबरदस्ती की शायरियां और अश्लील कमेंट्स की शिकायत करने वाले एक फैन पर हरभजन सिंह ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.
हिंदी कमेंट्री पर भड़के फैंस
हाइलाइट्स
घटिया हिंदी कमेंट्री पर सामने आ रहा लोगों का गुस्सावीडियो बनाकर एक फैन ने हिंदी कमेंटेटर्स को सुनायाभज्जी बोले- इनपुट के लिए धन्यवाद. हम इस पर काम करेंगे
नई दिल्ली: क्रिकेट मैच की हिंदी कमेंट्री का स्तर तेजी से गिरा है. आईपीएल में तो मामला और भी गड़बड़ है. कमेंट्री के नाम पर ज्ञान नहीं बल्कि कूड़ा परोसा जा रहा है. लगभग हर क्रिकेट फैन इस बात से सहमत होगा कि सुनील दोषी, अरुण लाल और मनिंदर सिंह की विरासत का मौजूदा कमेंटेटर्स ने गुड़-गोबर करके रख दिया!
सोशल मीडिया पर एक फैन ने अपनी व्यथा सुनाते हुए एक शिकायती वीडियो बनाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वायरल वीडियो में फैन ने कहा कि पहले हिंदी कमेंट्री जानकारीपूर्ण हुआ करती थी, लेकिन उनका मानना है कि आजकल, मजाकिया वन-लाइनर्स और शायरियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.
Thank you for the input . We will work on it 🙏🎙️ https://t.co/tk4m2km6Ga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 25, 2025