Health
सब्जी है या दवाइयों का पिटारा! पत्ती से लेकर फल तक में औषधीय गुण, जानिए फायदे
मुनगा के आयुर्वेद में फायदे के बारे में जांजगीर चांपा जिला हॉस्पिटल के आयुर्वेद विशेषज्ञ विमल कुमार बरेठ ने बताया कि आयुर्वेद में मुनगा का अनेक लाभ इसे आयुर्वेद में सोभांजन के नाम से भी जाना जाता है. मुनगा का उपयोग मुख्य रूप से पाचन सम्बंधी रोग में कर सकते हैं.