World
Israel needs 1 lakh Indian labours, builders association asks PM | इज़रायल को पड़ी 1 लाख भारतीय मजदूरों की ज़रूरत, हमास से युद्ध के बीच नेतन्याहू से की मांग

नई दिल्लीPublished: Nov 07, 2023 12:04:18 pm
Israel-Hamas War: हमास से चल रहे युद्ध के बीच अचानक से इज़रायल को 1 लाख भारतीय मजदूरों की ज़रूरत पड़ गई है।
Israel needs 1 lakh Indian labours
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को एक महीना पूरा हो चुका है और अभी भी यह खूनी जंग जारी है। इस युद्ध की वजह से गाज़ा (Gaza) में बड़े लेवल पर जान-माल का नुकसान तो हुआ ही है, इज़रायल में भी काफी नुकसान हुआ है। युद्ध की शुरुआत में करीब 5,000 रॉकेट्स के हमले ने इज़रायल को दहला दिया था। गाज़ा में तो इस युद्ध की वजह से संकट के हालात पैदा हो गए हैं, पर इज़रायल में भी एक ज़रूरत खड़ी हो गई है। यह ज़रूरत है करीब 1 लाख भारतीय मजदूरों की।