एलसीटी के दूसरे सत्र के लिए कप्तान और आइकन खिलाड़ी के रूप में न्यूयॉर्क टीम से जुड़े युवराज

नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज युवराज सिंह लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (एलसीटी) के दूसरे सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के कप्तान और आइकन खिलाड़ी नियुक्त किए गए हैं. पूर्व ऑलराउंडर युवराज न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम में पाकिसतान के बाबर आजम, इमाम उल हक, नसीम शाह, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर शामिल हैं. इनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और श्रीलंका के मथीसा पथिराना भी युवराज की टीम के लिए खेलेंगे.
न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘युवराज के शामिल होने से टीम में विशेषज्ञता, कौशल और नेतृत्व क्षमता में इजाफा होगा जिससे टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तैयारी मजबूत होगी.’ यह टूर्नामेंट 90 गेंदों के प्रारूप में सात से 18 मार्च तक श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा.
पहला सत्र पिछले साल गाजियाबाद में 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था. फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
.
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 15:34 IST