Rajasthan Road Accident : बेकाबू होकर पलटी कार, शरीर के आर-पार हो गए लोहे के एंगल, युवक की हालत बेहद गंभीर | Rajasthan big road accident car overturned out of control and iron angles crossed its body in Amer police station area of Jaipur

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया देर रात करीब 12:15 बजे एक कार तेजी से गुजर रही थी। अचानक कार बेकाबू होकर फिल्मी अंदाज में पलटती हुई सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी रेलिंग में फंस गई। कार में बैठे एक युवक के शरीर में लोहे के सरिया आर पार हो गए। रेलिंग पर जो लोहे की सुरक्षा जाली लगी हुई थी , उसमें लोहे के एंगल थे । यह एंगल आर पार होने के बाद हडकंप मच गया।
राजस्थान में अब उत्पीड़न के शिकार परिवार को सरकार देगी पेंशन, जानें क्या क्या सुविधा मिलेंगी?
युवक के साथ बैठे उसके दोनों दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी । तुरंत पुलिस को सूचना दी गई । 10 मिनट में ही 112 सहायता पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। वहां नजदीक ही बस की बॉडी बनाने का काम करने वाले कारीगरों को बुलाया गया । वे दौड़कर पहुंचे और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से लोहे के एंगल काटे। उसके बाद इन एंगल को ऐसी ही हालत में शरीर में फंसा रहने दिया और युवक को दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल डिफेंस की टीम स्थानीय पुलिस और अन्य लोगों की मदद से यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है । युवक की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
टर्मिनल स्टेशन-बिजनेस हब बनेगा राजस्थान का ये स्टेशन, हैरिटेज लुक के साथ रंगाई-छपाई की दिखेगी झलक
उसका नाम सैफुल इस्लाम है। वह मानबाग क्षेत्र का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि लोहे के सरिया काटने वाले कटर से सरिया के अलावा कार को भी काटा गया । तब जाकर सैफुल को बाहर निकाला जा सका है। हादसा क्यों हुआ इसका कारण पता किया जा रहा है।