jaipur | टाइगर रिजर्व में मॉनिटरिंग फेल, अब तक 15 बाघ-बाघिन गायब !
जयपुरPublished: Jan 15, 2023 04:42:54 pm
एक वर्ष से गायब है बाघ एसटी 13, रणथम्भौर से लापता बाघ-बाघिन का नहीं लगा सुराग

टाइगर रिजर्व में मॉनिटरिंग फेल, अब तक 15 बाघ-बाघिन गायब !,टाइगर रिजर्व में मॉनिटरिंग फेल, अब तक 15 बाघ-बाघिन गायब !,टाइगर रिजर्व में मॉनिटरिंग फेल, अब तक 15 बाघ-बाघिन गायब !
देवेन्द्र सिंह राठौड़ जयपुर. राज्य में बाघों के बढ़ रहे कुनबे पर सरकार और वन विभाग के अफसर वाहवाही लूटते रहते हैं, लेकिन उनकी मौत और गायब होने पर चुप्पी साध लेते हैं। इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। सरिस्का, रणथम्भौर मेें बाघों की मॉनिटरिंग में घोर लापरवाही हो रही है। इससे वनमंत्री भी अनभिज्ञ नजर आए। इस कारण वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ी हुई है। दरअसल, वन विभाग के अफसरों की सुस्ती बाघों पर भारी पड़ रही है। आए दिन बाघों के जंगल से गायब होने की घटना सामने आ रही हैं। पता चला कि रणथम्भौर नेशनल पार्क में पांच वर्ष में 13 बाघ-बाघिन लापता हो चुके हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक वर्ष पहले गायब हुए बाघ की भी अब तक कोई जानकारी नहीं लग पाई। अफसर इन बाघों का सुराग तक नहीं जुटा पाए। यहां से एक बाघ एसटी 24 लापता हो गया था, दो माह बाद जमवारामगढ़ के जंगल में इसके होने की सूचना मिली लेकिन अभी तक उसे देख नहीं पाए हैं। कैमरे के भरोसे देख रहे हैं। दो वर्ष पूर्व मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से भी पांच बाघ गायब हो गए थे। कुछ दिन बाद में इनके भी शव मिले थे। इस संबंध में गत वर्ष विधानसभा में भी विपक्ष ने आवाज उठाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।