Rajasthan
एक दिन में 34 सर्जरी कर रचा इतिहास, जयपुर के डॉक्टर के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

डॉ. धीरज दूबे ने 9 मई को सिर्फ एक दिन में 34 जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर यह अनोखा रिकार्ड स्थापित किया हैं, उन्होंने एक दिन में 33 घुटनों की और एक कूल्हे के जोड़ की प्रत्यारोपण सर्जरी कर यह किर्तिमान रचा है.