Jaipur Fire Accident Case: यह राजनीतिक नहीं ‘मानवीय संवेदना’ का मसला है, हालात को संभालना सबका दायित्व – राजे

जयपुर. राजधानी जयपुर में अजमेर एक्सप्रेसवे पर भांकरोटा में भीषण अग्निकांड के शिकार हुए लोगों से मिलने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज एसएमएस अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने वहां डॉक्टर्स से घायलों के इलाज की पूरी जानकारी ली. उसके बाद राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है. हादसा बेहद खौफनाक था. अब हम घायलों की कितने बेहतर तरीके से देखभाल कर सकते हैं. इस पर ध्यान देना चाहिए.
राजे ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत कर घायलों के बारे में पूरी जानकारी ली है. डॉक्टर्स की टीम पूरी शिद्दत के साथ घायलों के इलाज में जुटी है. घायलों के परिजनों से भी बातचीत कर इलाज के बारे में फीडबैक लिया गया है. सब लोग घायलों की केयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद जो भी भामशाह मदद के लिए आगे आए हैं उन सभी का आभार. राजे ने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय संवेदना का मसला है. इन हालात में हमें मानवीय पहलुओं को देखने का प्रयास करना चाहिए. हालात को संभालना हम सबका दायित्व है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
बेनीवाल ने बर्न यूनिट के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा कीराजे के बाद आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भी घायलों के परिजनों से बाचतीत कर उनका हाल जाना. बेनीवाल ने एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की. बेनीवाल ने कहा कि हादसे के लिए लापरवाहों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए. इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी ने भी वहां पहुंचे और घायलों के परिजनों से मिले.
Jaipur Fire Incident : LPG गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर था ‘आदतन’ लापरवाह, जानें पूरी कुंडली
पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई हैएसएसएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अग्निकांड में झुलसे 23 मरीजों का इलाज जारी है. इनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. करीब पांच मरीजों की हालत गंभीर है. चार पांच मरीजों की हालत में सुधार है. उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. शुक्रवार को तड़के हुए इस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए थे.
Tags: Big accident, Big news, Hanuman Beniwal, Vasundhra Raje
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:03 IST