Rajasthan
Jaipur Gas Leak: जयपुर ऑक्सीजन प्लांट में लीक हुई गैस, आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड, मचा हड़कंप

जयपुरः जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जा पहुंची. यहां बड़ा हादसा होने से टल गया. मंगलवार को विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर-18 पर स्थित एक गैस प्लांट से अचानक कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का रिसाव होने लगा. देखते ही देखते इलाके में धुआं-धुआं देख फैल गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना विश्वकर्मा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने प्लांट के अंदर जाकर जिस वॉल्व से लीकेज हो रहा था, उसको बंद किया.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:51 IST