जयपुर हाईवे जाम: तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, शहीद का दर्जा न मिलने से आक्रोश में शहरवासी
बीकानेर: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा न मिलने के विरोध में बीकानेर में धरना और प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. जवान के परिवार और स्थानीय लोगों ने जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है, जहां उन्होंने बीच हाईवे पर टेंट लगाकर अपना प्रदर्शन जताया है.
प्रशासन के प्रयास नाकामजिला प्रशासन की ओर से दो से तीन बार वार्ता का प्रयास किया गया है, लेकिन इन वार्ताओं का कोई नतीजा नहीं निकला है. इस स्थिति को देखते हुए बीकानेर और आसपास के कई राजनीतिक नेता भी शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आगे आए हैं. प्रदर्शन के चलते आधा किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जाम लगना शुरू हो गया है.
आरएलपी का बयानधरने पर बैठे आरएलपी के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने कहा, हमारे देश का सैनिक अनंतनाग में शहीद हुआ है. उसे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है. हमारी मांग है कि सैनिक को शहीद का दर्जा मिले और सेना सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाए. इसके अलावा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए.
जाम से लोगों को हो रही परेशानीहाईवे जाम होने से पब्लिक पार्क से जयपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन अब जिला कलेक्टर आवास के आगे से पंचशति सर्किल होकर सार्दुलगंज कॉलोनी की तरफ जा रहे हैं, जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक अचानक बढ़ गया है. जयनारायण व्यास कॉलोनी और पवनपुरी से आने वाले वाहनों को अब सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से अम्बेडकर सर्किल होते हुए जाना पड़ रहा है. इस जाम की स्थिति से मरीजों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण लोगों को एक से आधे घंटे का समय बर्बाद करना पड़ रहा है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आरएसी और पुलिस को तैनात किया है.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 21:32 IST