Jaipur Kullu Flight: 2500 रूपए में किजिए जयपुर से कूल्लू का सफर, जानिए टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

जयपुर: फेस्टिवल सीजन में जयपुर घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पंसद हैं, और जयपुर से भी लोग बाहर घूमने के लिए जाते हैं, ऐसे में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए यहां जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी नई-नई फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा हैं, आपको बता दें कि मनाली, ऊटी, कल्लू घूमने के लिए लोगों में खूब उत्साह रहता हैं लेकिन जयपुर से इन जगहों के लिए सीधी फ्लाइट नहीं हैं लेकिन हाल ही में जयपुर से कूल्लू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई हैं.
इस फ्लाइट में पहले दिन 50 यात्रियों ने सफर किया, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जयपुर से कल्लू के लिए सोमवार से फ्लाइट की पहली बार शुरूआत हुई हैं, एयरपोर्ट अथॉरिटी की जानकारी के अनुसार जयपुर कूल्लू फ्लाइट की शुरुआत अलायंस एयर ने शुरू की हैं. अलायंस एयर का यह विमान 72 सीट का हैं, जिसमें पहली ही फ्लाइट में जयपुर के 50 लोगों ने कल्लू के लिए सफ़र किया.
ये है जयपुर-कल्लू फ्लाइट का शेड्यूल जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली बार शुरू हुई जयपुर कल्लू की फ्लाइट 9 आई-805 जयपुर से सुबह 8:20 बजे रवाना होगी, जो 10:15 बजे कुल्लू पहुंचेगी, यही फ्लाइट दौबारा रिटर्न होते हुए 9 आई-806 कुल्लू से सुबह 10:35 बजे चलेगी और दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगी, कुल मिलाकर जयपुर से कल्लू का सफर मात्र 55 मिनट में पूरा हो जाएगा, आपको बता दें जयपुर से कल्लू के लिए यह फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन सोमवार व बुधवार को संचालित होगी.
इस फ्लाइट का किराया भी ज्यादा नहीं हैं मात्र 2500 रूपए में टूरिस्ट जयपुर से कल्लू का सफर तय कर सकते हैं. फ्लाइट शुरू होने से पहले कल्लू घूमने वाले पर्यटक ट्रेन या बसों से सफर करते थे लेकिन अब बिल्कुल कम समय और किराए में लोग कूल्लू पहुंच सकेंगे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 10:43 IST