Jaipur News: अब 9 बजे खुलेंगे सरकारी हॉस्पिटल, 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय 10 से 4 बजे तक होगा
जयपुर: शिक्षा विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए शिविरा पंचांग में आंशिक संशोधन किया है. मौसम में बदलाव के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों के समय को फिलहाल यथावत रखा गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों का समय 6 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, जबकि सरकारी स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. 15 अक्टूबर तक कोई बदलाव नहीं होगा.
शिक्षा विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदलने की योजना थी, लेकिन कई शिक्षक संगठनों ने गर्मी के कारण 15 अक्टूबर तक समय में बदलाव की मांग की थी. इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. इस मांग के पूरी होने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है.
हॉस्पिटल्स में ओपीडी का समय बदलासभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय भी संशोधित कर दिया गया है. अब मरीजों को सुबह 9 बजे से पहले नहीं आना होगा. सभी सरकारी हॉस्पिटल्स सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे, और छुट्टी वाले दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. यह समय 31 मार्च तक लागू रहेगा.
मानसून खत्म होने पर बढ़ रही गर्मीमानसून ने राजस्थान से अलविदा ले लिया है, जिससे अब बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में परिवर्तन के कारण तेज धूप रहेगी, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर जैसे जिलों में. इस वजह से छोटे बच्चों को लू लगने का खतरा है, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय को यथावत रखने का आदेश दिया है.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 13:33 IST