Jaipur Weather News: आज पड़ सकती है छतरी की जरूरत! राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात

जयपुर:- राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शीतलहर का दौर तेज हो गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ने लगी है. वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया और कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 19.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.9 डिग्री, जयपुर में 21.2 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 22.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.2 डिग्री, बाड़मेर में 21.8 डिग्री, जैसलमेर में 20.4 डिग्री, जोधपुर में 22.3 डिग्री, बीकानेर में 21.2 डिग्री, चूरू में 21.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 21.2 डिग्री, माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 11.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.8 में डिग्री, जयपुर में 13.0 डिग्री, सीकर में 6.6 डिग्री, कोटा में 14.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, बाड़मेर में 11.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 8.8 डिग्री, चूरू में 5.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.5 डिग्री, माउंट आबू में 3.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- Jaipur Accident: एक बार फिर दहल सकता है जयपुर, यहां अग्निकांड जैसे हादसे की आशंका..! यू-टर्न बन सकता है कारण
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने से मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं कल 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. विभाग ने आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और चूरू में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 07:33 IST