Entertainment
jawan shahrukh khan upcoming movie play double role names of his char | Jawan: लीक हुई शाहरुख के डबल रोल की डिटेल, निभाएंगे ये 2 किरदार, सोशल मीडिया पर वायरल फिल्म की कहानी!

मुंबईPublished: Jul 31, 2023 09:41:42 am
Jawan: फिल्म जवान में शाहरुख खान के डबल रो में नजर आएंगे। वो क्या बनेंगे और कहानी क्या होगी ये लीक हो गया है।
जवान में शाहरुख खान के होंगे डबल रोल, ये किरदार निभाते आएंगे नजर
Jawan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है सोशल मीडिया पर आए दिन इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में ‘जवान’ की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगें। वहीं जब से ‘जवान’ का प्रिव्यू रिलीज हुआ है तब से ये अटकलें और तेज हो गईं हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे, अब ये खबर आ रही है कि वह डबल रोल क्या होंगे। आईये जानते हैं किस-किस का किरदार निभाएंगे शाहरुख।