Jhunjhunu Upchunav 2024 : बुजुर्ग बोले- हमारे गांव में भाजपा करवा रही विकास, युवाओं को फर्जीवाड़े से राहत
झुंझुनूं : झुंझुनू उपचुनाव में लगातार लोकल 18 लोगों से उनके मुद्दों को जानने के लिए पहुंच रहा है. झुंझुनू के ही बाकरा रोड पर चुनावी मुद्दे जानने के लिए पहुंचे. यहां पर एक बुजुर्ग ने बताया कि विकास न होने के कारण हमने ओला परिवार का साथ करीब 15 साल से छोड़ रखा है. इसके अलावा वहां पर उपस्थित लोगों ने व युवाओं ने बड़ी रोचक बातें बताई जिनके बारे में आज आपको जानकारी देंगे.
बाकरा रोड पर उपस्थित उदावास गांव के रहने वाले विद्याधर ने बताया कि गांव का विकास करवाने के लिए एक बार में वर्तमान सांसद के पास गए थे. जहां पर विकास नहीं करवाने की बात पर उनकी उनसे नाराजगी हो गई. तब से उन्होंने उनका साथ छोड़ रखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 9 महीने की सरकार में ही अच्छे खासे काम उनके गांव में हुए हैं. उन्होंने बताया कि गांव में विकास के काम नहीं करवाने की वजह से लोग इस बार बीजेपी पर अपना विश्वास जता रहे हैं. बीजेपी से यहां पर कैंडिडेट राजेंद्र भांबू को अपने वोट दिए जा रहे हैं.
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद में ही उनके गांव में काफी काम हो रहे हैं, जिनमें उनके श्मशान भूमि की चार दिवारी का काम है, उनके गांव तक रोड पास करवा दी गई है, पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था उनके द्वारा अभी की जा रही है. उनके गांव में बीजेपी की सरकार बनने के बाद में इंटरलॉक भी जुड़वाए गए हैं तो बहुत से काम है जो सरकार के द्वारा 9 महीने की कार्यकाल के दौरान ही उनके गांव में किया जा रहे हैं.
राहुल सिहाग ने बताया कि युवाओं के लिए सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहे हैं. वह भी काफी सराहनीय हैं. इसे ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा. वह कांग्रेस सरकार में हो रहे फर्जीवाड़े से भी युवाओं को राहत मिलेगी.
Tags: Ground Report, Jhunjhunu election, Local18, Rajasthan elections
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 11:31 IST