JKK Caught On Camera – जेकेके को किया कैमरे में कैद

प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया

जयपुर, 21 अगस्त। जवाहर कला केंद्र की ओर से शनिवार को फोटोवॉक २०२१ में विभिन्न पृष्ठभूमि के 35 से अधिक फोटोग्राफी प्रेमियों और प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। फोटो वॉक में कई एक्सपट्र्स ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने जेकेके के विभिन्न स्थानों जैसे ओपन एयर थियेटर, फ्रंट लॉन, डोम एरिया, टैरेस और शिल्पग्राम को कवर किया। प्रतिभागियों को एक फोटोग्राफर के रूप में अपने कौशल को सुधारने, नए आईडियाज सीखने और कैमरे की नजर से विभिन्न स्थानों का अनुभव करने का अवसर मिला। इसी के साथ ही उन्होंने कंपोजिशन क्वॉलिटी, लाइंस, ज्योमेट्री और द रूल ऑफ थड्र्सश् के बारे में सीखा। प्रतिभागियों ने जेकेके की नेचुरलए, आर्किटेक्चरल और ज्योमेट्रिकल खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया। इस वॉक के दौरान फोटोग्राफी प्रेमियों को दूसरे फोटोग्राफर्स से मिलने और उनसे फोटोग्राफी से जुड़े अपने विचार और आईडियाज साझा करने का भी अवसर मिला। गौरतलब है कि फोटो वॉक में प्रतिभागियों द्वारा खींची गई चुनिंदा तस्वीरों को बाद में जेकेके द्वारा एग्जिबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा।