Job Fair a Birla Sabhagaar#Jobs open for youth in job fair# | जॉब फेयर में युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा
कौशल और उद्यमिता विभाग की ओर से बिड़ला सभागार में लगाए गए मेगा जॉब फेयर बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। फेयर में हुनरमंद युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिल रहा है। फेयर के दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में युवा फेयर में भाग लेने पहुंचे।
जयपुर
Published: November 15, 2022 09:11:32 pm
जयपुर। कौशल और उद्यमिता विभाग की ओर से बिड़ला सभागार में लगाए गए मेगा जॉब फेयर बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। फेयर में हुनरमंद युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिल रहा है। फेयर के दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में युवा फेयर में भाग लेने पहुंचे। सुबह दस बजे से पहले ही युवाओं ने यहां जुटना शुरू कर दिया था। कोविड काल के बाद पहली बार जयपुर में इतना बड़ा जाब फेयर लगाया गया जिसमें नौकरी पाने की चाह में युवा खिचे चले आए। फेयर में युवाओं को करियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जिन स्टूडेटंस ने पंजीकरण करवाया था उन्हें एसएमएस के जरिए टाइम स्लॉट भेजा गया था जिससे वह उसी समय यहां पहुंचे और उनका समय बेकार नहीं हों
फेयर में निजी क्षेत्र की 60 से अधिक कम्पनियों ने भाग लिया जो प्लेसमेंट के माध्यम से तकरीबन दो हजार युवाओं को ऑफर लेटर दे रही हैं साथ ही 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। इन कम्पनियों में एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल,ऑटोमोबाइल्स,बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट,एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आईटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सहित 19 सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

जॉब फेयर में युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा
अगली खबर