Rajasthan
जोधपुर की पुलिस लोगों को कर रही है इस चीज के लिए जागरुक! #local18 – हिंदी

June 10, 2024, 12:00 IST Rajasthan
राजस्थान की पुलिस को अब तक आपने नशे के कारोबार करने वाले अपराधियों को पकडने काम करते हुए देखा होगा मगर इसके साथ-साथ अब जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट एक नवाचार किया है जिसमें पुलिस उन बस्तियों और कॉलोनियों में जाकर नशा करने वाले लोगो से समझाइश कर उनको जागरूक करने का काम कर रही है.