अनुराग कश्यप संग शादी से पहले ‘ओपन रिलेशनशिप’ में थीं कल्कि, दूसरे विवाह के बाद आया बदलाव- ‘लगता नहीं कि अब मैं…’
नई दिल्ली: कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड में कुछ यादगार रोल निभाए हैं, मगर वे अनुराग कश्यप के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से भी खूब लाइमलाइट में रही हैं. वे अपने बेबाक अंदाज और स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने हाल में खुलासा किया कि वे कभी ओपन रिलेशनशिप में थीं, मगर दूसरी शादी के बाद उनमें काफी बदलाव आए.
एक्ट्रेस ने ‘मल्टीपल अफेयर’ के सामने आने वाली जटिलताओं और चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की और ओपन रिलेशनशिप के अपने निजी अनुभव बयां किए. कल्कि की पहली शादी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से हुई थी. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अगर कोई ‘ओपन रिलेशनशिप’ में है, तो पार्टनर के बीच कोई दुराव-छिपाव नहीं होना चाहिए. इसलिए, उनके बीच आपसी समझ बेहतर होनी चाहिए.
‘पॉलीगैमी’ को एक विकल्प मानती हैं कल्कि कोचलिनकल्कि से जब ‘हाउटरफ्लाई’ ने पूछा कि आज जब काफी विकल्प मौजूद हैं, तब ‘मोनोगैमी’ की उम्मीद करना कुछ ज्यादा है, तो एक्ट्रेस ने कहा कि मोनोगैमी, पॉलीमोरी की तरह एक विकल्प है. वे कहती हैं, ‘पॉलीगैमी एक विकल्प है, जिसमें कुछ सख्त नियम-कायदे होते हैं, उसी तरह मोनोगैमी भी विकल्प है. जरूरी है कि पार्टनर किसी रिश्ते में बंधने से पहले नियमों पर सहमत हों.’ बता दें कि ‘पॉलीगैमी’ में व्यक्ति आपसी सहमति से एक से अधिक पार्टनर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में होता है.
कल्कि कोचलिन ने पुराने अनुभव किए बयांकल्कि से जब पूछा गया कि क्या वे अब मल्टीपल रिलेशनशिप में रह सकती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं अब शादीशुदा हूं और मेरा एक बच्चा भी है, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके लिए समय मिलेगा, क्योंकि आपके पास अपने पार्टनर को देखने का भी समय नहीं है. यह सब पहले रहा है और फिर मुझे लगता है कि आपको अपने नियम-कायदों को लेकर बहुत क्लियर रहना होगा. मुझे नहीं लगता कि आप ओपन रिलेशनशिप में इतनी गहराई तक जा सकते हैं. हालांकि, मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो जीवनभर ऐसे जीने में सफल रहे हैं. मेरे लिए ऐसी जिंदगी एक अलग ही दौर था. मैं बहुत छोटी था, घर बसाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए यह सब तब ठीक था. लगता कि मैं लंबे वक्त तक ऐसे रह पाऊंगी.’ बता दें कि एक्ट्रेस के दूसरे पति का नाम गाय हर्सबर्ग है.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 20:14 IST