दिल्ली मेट्रो की रफ्तार आए दिन क्यों थम जाती है? DMRC और पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बार-बार क्यों बाधित हो जाती है? इसका पता अब लग गया है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ब्लू लाइन मेट्रो की केबल चोरी कर यात्रियों को बार-बार परेशानी में डालता था. कुछ दिन पहले ही कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच की मेट्रो लाइन घंटों बाधित हो गई थी. चोरों ने इस लाइन की 140 मीटर तांबे की तार चुरा ली थी. इस घटना के बादा द्वारका से इलेक्ट्रोनिक सिटी नोएडा और वैशाली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा घंटों बाधित रही थी. दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले को सुलझाते हुए 4 शख्स को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि चोर ट्रैक तक पहुंचने के लिए रस्सियों और कांटों का उपयोग करके मेट्रो के खंभों पर चढ़ जाते थे. दिल्ली पुलिस ने नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका पर केबल चोरी में शामिल एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिनांक 05.12.24 को सुबह 5:00 बजे पीएस राजा गार्डन मेट्रो में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सिग्नलिंग विभाग के सेक्शन इंजीनियर से सूचना प्राप्त हुई थी कि डीएमआरसी नियंत्रण कक्ष में सिग्नलिंग ट्रैक सर्किट अलार्म दिखाई दिया, जो दर्शाता है कि सिग्नलिंग केबलों में कुछ समस्या है.
दिल्ली मेट्रो की रफ्तार बार-बार क्यों थम जाती है?डीएमआरसी कर्मचारियों की जांच में पता चला कि मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच 140 मीटर लंबी केबल कट गई थी. इस केबल का उपयोग ट्रैक पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के स्थान का पता लगाने के लिए ट्रैक सर्किट में डेटा भेजने के लिए किया जाता है. इस मामले में राजा गार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. दिल्ली मेट्रो पुलिस ने इंस्पेक्टर की एक टीम बनाई. इसके बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से केबल चोरी करने वाले आपराधिक गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ कर दिया गया. इस मामले में राशिद मलिक, शाहरुख मलिक, रमज़ान और जुनैद उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के अन्य सदस्य मासूम, फैजल, इस्लाम, नदीम, सिद्धु, तेली और सरफराज की तलाश क जा रही है.
चार चोर पकड़े गएदिल्ली पुलिस के ज्वांइट सीपी परिवहन रेंज विजय सिंह ने कहा, ‘जांच में पता चला कि आरोपी राशिद मलिक, फैसल, मासूम और जुनैद इस गैंग के मास्टरमाइंड हैं. उन्होंने क्षेत्र की पूर्व रेकी के माध्यम से मोती नगर और कीर्ति नगर ट्रैक के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो डक्ट की पहचान की थी. ये लोग आमतौर पर रात के लिए डीएमआरसी सेवा बंद होने के बाद केबल काटने के लिए अंधेरे का फायदा उठाते हैं. चोरी की गई केबल में बिजली नहीं होती है और तांबे की मात्रा के कारण ये अत्यधिक मूल्यवान होती हैं. केबलों पर चढ़ने और काटने के इस कार्य को अंजाम देने के लिए उन्होंने इस्लाम, नदीम, सिद्धु और तेली नाम के विशेषज्ञ सदस्यों को काम पर रखा था, जो मेट्रो केबलों को और काटने के लिए ट्रैक तक पहुंचने के लिए मेट्रो खंभों पर रस्सियों और हुक का इस्तेमाल करते थे.’
दिल्ली पुलिस ने इस तरह के अपराध में शामिल 53 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह के 44 मामलों में से 22 चोरी के मामलों को अब तक सुलझा दिया है. साल 2023 की तुलना में साल 2024 में केबल चोरी के मामले बढ़े हैं.
Tags: Delhi Metro News, Delhi police
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 20:37 IST