खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, वीडियो वायरल.

Last Updated:March 24, 2025, 18:34 IST
मुंबई और चेन्नई के बीच चेपॉक के मैदान पर खेल गए मैच में csk के तेज गेंदबाज खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ का मैच के दौरान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे है…और पढ़ें
खलील अहमद पर लग सकता है बॉल टेंपरिंग का आरोप, वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप.वायरल वीडियो में खलील अहमद को जेब से कुछ निकालते देखा गया.मुंबई के फैंस ने खलील पर बैन लगाने की मांग की.
नई दिल्ली. जब मैदान पर कैमरा हर पल आप पर नजर बनाकर रखे और खास तौर पर जब बॉल आपके हाथ में तो दो -तीन कैमरे आपको फॉलो कर रहे हो और तब कोई गेंदबाज कुछ ऐसा करता नजर आए जिससे शंका हो तो फिर आप इसको गेंदबाजी की नादानी कहेंगे या जानबूझ कर परेशानी मोल लेना . आ बैल मुझे मार वाली कहावत तो आपने सुनी होंगी ये कहावत को चरितार्थ करते नजर आए खलील अहमद.
आईपीएल सीजन 18 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. सीएसके की शानदार शुरुआत हुई है. इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद ने रोहित शर्मा समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. बोहतरीन गेंदबाजी करने वाले खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ का मैच के दौरान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं.
आ बैल मुझे मार
नई गेंद से मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर को झकझोरने वाले खलील अहमद विवादों में फंस सकते है. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खलील गेंदबाजी करते हुए रुक जाते हैं, फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनके पास आते हैं और कुछ बोलते हैं. इस दौरान खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते हैं और ऋतुराज को दे देते हैं. कप्तान भी जल्दी से उस चीज को अपनी जेब में रख लेते हैं. जब ये घटना हो रही थी तो बॉल खलील अहमद के हाथ में थी जिसकी वजह से इस बात की शंका जताई जा रही है कि कहीं ये मामला बॉल टेंपरिंग का तो नहीं. ये चीज इतनी छोटी थी कि साफ समझ नहीं आ रहा कि खलील अहमद ने ऋतुराज को क्या चीज दी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस खलील पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं.
CSK should be banned again.
Khaleel Ahmed Gives something to Ruturaj Gaikwad secretly. 🫣pic.twitter.com/3G7w8tZn2n
— Ankit (@CricCrazyAnkit) March 24, 2025