खेतों में लहलहा रही खरीफ की फसल, अच्छी पैदावार से किसानों के खिले चेहरे

झुंझुनूंः झुंझुनूं जिले में इस बार इंद्रदेव मेहरबान रहे. जिलेभर में जुलाई ओर अगस्त माह में अच्छी बरसात हुई. बरसात से इस बार खेतों में अच्छी फसल लहलहा रही है. जिले के किसानों की उम्मीद है कि इस बार खरीफ की फसलों में अच्छी पैदावार होगी.
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में इस बार 1 लाख 66 हजार 944 हैक्टर में बाजरा ,39हजार 755 हैक्टर में मूंग,27 हजार 663 हैक्टर में चंवला 13 हजार 442 हैक्टर में मूंगफली ,5 हजार 308 हैक्टर में कपास तथा 51 हजार 339 हैक्टर में ग्वार की फसल बोई गई हैं.
अच्छी बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों ने बताया कि अच्छी बरसात से फसल अच्छी है. बरसात से बाजरा ,मूंग,मोठ,ग्वार,मूंगफली तथा कपास की फसल अच्छी हैं. अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो इस बार झुंझुनूं में बम्पर पैदावार होगी.
पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिल रहाआपको बता दें कि खरीफ की फसल की बुवाई जिले के लगन क्षेत्रों में की जाती है. रबी की फसल की बुवाई सिर्फ सिंचित क्षेत्र में ही हो पाती है. इसलिए लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते यह उम्मीद की जा रही है की इसबार जिले की किसानो को अच्छी पैदावार मिलेगी. साथ में ही समय समय पर बारिश होने से पशुधन के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिल रहा है. जिसे किसानों को बाहर से कहीं चार मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही.तब पशुधन में भी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद इस बार किसानों की द्वारा की जा रही है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:44 IST