Entertainment

आमिर खान की मूवी के कारण विवादों में थी खेसारी लाल की ‘रंग दे बसंती’, कोर्ट पहुंचा था मामला, अब इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्लीः सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्म ‘रंग दे बसंती’ विवादों के बाद अब रिलीज को तैयार है. ये भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो डॉल्बी एटम्स के साथ पैन इंडिया में 7 जून को रिलीज हो रही है. यह भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है, जिसके निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. उन्होंने बताया कि हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर बनाया है और अब इसको भव्यता के साथ रिलीज भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज हो रहा है.

उन्होंने कहा कि फिल्म को रिलीज करने के लिए लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में भी रिलीज हो रही है, इसलिए हर वर्ग के दर्शकों के पहुंच में यह फिल्म होने वाली है और मैं अपील करूंगा कि वे जाएँ और इस फिल्म को भी देखें. अब कोई ये बहाना नहीं बना सकता कि भोजपुरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी बनी है. सभी लोग अभी से अपना डेट सुरक्षित कर लें. फिल्म का फलक काफी बड़ा है. इसमें बॉलीवुड के लोगों ने भी काम किया है. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है और उस हिसाब से फिल्म की भव्यता और मनोरंजन का स्कोप भी अधिक है. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों को छुट्टियों के दौरान मनोरंजन के लिहाज से बेहतर विकल्प देगा. फिल्म भोजपुरी के हर वर्ग के दर्शकों पसंद आएगी. फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की आवाज गानों में सुनने को मिलेगी.

गौरतलब है कि पहले ये फिल्म आमिर खान की रंगे दे बसंती के टाइटल मैच के कारण और जय श्रीराम के नारों के कारण विवादों में भी रही थी लेकिन अब ये रिलीज हो रही है. पिछले दिनों ही एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म Rang De Basanti के प्रोड्यूसर रोशन सिंह ने बताया था कि टाइटल के लिए लड़ाई अब खत्म हो गई है और CBFC ने इसका प्रयोग करने की इजाजत दे दी है. हालांकि, बाद में बोर्ड ने आखिरी मौके पर बिना वजह के कट्स दे दिए थे जो इसके सार को जोखिम पहुंचा रहे थे. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट का दरबाजा भी खटखटाया था.

आपको बता दें कि फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.

Tags: Khesari lal, Khesari Lal Movies, Khesari Lal Yadav News

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj