Entertainment
Kill टीजर रिलीज, रौंगटे खड़े कर देगा ट्रेन में हुआ खूनी खेल, क्या रोमांचक रहेगा सफर? | Kill movie teaser released Lakshya Lalwan kill official red band teaser hindi

करण जौहर की अगामी फिल्म ‘किल’ का टीजर सामने आ चुका है। फिल्म में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल लीड रोल में हैं। टीजर में फिल्म की कहानी और किरदारों की एक झलक दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें
एनिमल के सेट पर रणबीर की इस आदत से परेशान थीं रश्मिका मंदाना, आप बता सकते हैं क्या?
थ्रिलर क्राइम मूवी है ‘किल’
निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘किल’ के लिए लोगों में काफी उत्साह है। ‘किल’ एक थ्रिलर क्राइम बेस्ड फिल्म है। इस टीजर में दिख रहे एक्शन सीन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी बेहद जबरदस्त होने वाली है। टीजर में एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा का धांसू कॉकटेल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि मूवी 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी का डायरेक्शन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।