Kota News: पुलिस ने डेढ़ माह बाद कब्र से निकाला मासूम बच्चे का शव, हत्या का राज सुनकर कांप उठेंगे आप – heart-wrenching murder incident of innocent child surfaced in Kota You to be tremble after hearing secret
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में करीब डेढ़ माह पहले हुई ढाई साल के मासूम बालक अंशु की हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ. इस बालक की मौत किसी एक्सीडेंट में नहीं हुई थी. बल्कि बच्चे की मां के दोस्त ने उसकी हत्या की थी. आरोपी ने बालक को जमीन पर पटक-पटककर मारा था. उसकी लाइव तस्वीरें अब सामने आई है. पुलिस ने बालक के माता-पिता की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद आज बालक का जमीन में गाड़ा हुआ शव वापस निकलवाया गया. बाद में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.
पुलिस के अनुसार यह मामला विज्ञान नगर थाना इलाके में बीते 15 अप्रेल को हुआ था. मृतक बच्चे की मां और आरोपी राहुल पारीक के बीच दोस्ती थी. आरोपी को शक था कि वह अपने मासूम बेटे को उसको सौंपकर किसी और से मिलने के लिए जाती है. इसी शक के चलते उसने मासूम बालक को मौत के घाट उतार दिया और फिर एक्सीडेंट की कहानी रच दी. आरोपी राहुल पारीक की मृतक की मां खुशबू से 4 माह पहले ही जान पहचान हुई थी.
वारदात को एक्सीडेंट बताकर रफा दफा कर दिया थाआरोपी ने मासूम की हत्या की वारदात को एक्सीडेंट बताकर मामले को रफा दफा कर दिया था. बाद में जब खुशबू को शक होने लगा तो उसने उसे धमकाने के लिए उसकी बेटे की हत्या के लाइव फोटो भेजे. फोटो देखकर खुशबू दहल उठी. आरोपी ने खुशबू को तस्वीरें भेजकर उसको भी जान से मारने की धमकी दी. लेकिन वह डरी नहीं और अपने पति के साथ थाने पहुंची. उसने आरोपी के खिलाफ बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया.
दुकान में ले जाकर की मासूम की हत्याकेस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल पारीक को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद आज बालक के शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया. इस दौरान मौके पर ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 15 अप्रेल को राहुल पारीक ने मासूम को दुकान में ले जाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया. राहुल ने मृतक मासूम की मां को बताया कि दुर्घटना में उसके बेटे की मौत हो गई. यहां तक कि वह मासूम को अस्पताल में दिखाने के दौरान उसकी मां खुशबू के साथ भी गया था. फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 15:54 IST